USB क्या है USB कितने प्रकार की होती है और USB का इतिहास क्या है?

USB क्या है?

दोस्तों USB का पूरा नाम UNIVERSAL SERIAL BUS है USB यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से पावर को या डाटा को आसानी से एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में  भेजा जा सकता हे अगर आपने कम्प्यूटर चलाया हे तो आपने USB का उपयोग जरूर किया होगा USB एक डिवाइस को दूसरी डिवाइस से जोड़ती हे इसकी मदद से हम अपने स्मार्टफोन को भी चार्ज कर सकते हे और कंप्यूटर लैपटॉप से डाटा ले सकते है और डाल भी सकते है एक USB का उपयोग कई प्लेटफॉर्म जैसे -विंडोज , मेक , लिनक्स आदि में किया जाता है वास्तव  में USB इतना समान्य हो गया है की किसी भी कंप्यूटर या किसी भी डिवाइस में आपको इसका कनेक्शन मिल जायेगा 

USB का इतिहास

USB का अविष्कार करने वाले एक भारतीय हे जिन्होंने USB को वर्ष 1996 में बनाया था जिनका नाम अजय भट्ट है सब को यह जानकर हैरान हो रहा होगा पर यह सच है हम भारतीय भी किसी से कम नहीं हे अजय भट्ट का जन्म गुजरात में हुआ था इन्होने बचपन से ही पढ़ाई में और टेक्नोलॉजी में बहुत ही रूचि रखते थे इन्होने यु एस ए से अपनी मास्टर डिग्री प्राप्त कर के एक इंटेल कंपनी में वरिस्ठ कर्मचारी के रूप में नौकरी ज्वाइन की यहां से उनकी जिंदगी का सब कुछ बदल गया जिन्होंने उनके साथ USB बनाने में काम किया और फिर 1995 में USB का आकार अजय भट्ट ने दे दिया और 1996 में उन्होंने USB लॉन्च कर दिया और यही सेUSB का विकाश चालू हो गया इसके बाद लगभग USB के 6 संस्करण आ चुके हे। 

  • USB 1.0 -इसकी खोज वर्ष 1996 में हुई थी। 
  • USB 2.0 -इस यु एस वी की खोज वर्ष  2000 में हुई थी। 
  • USB 3.0 – इस यु एस वी की वर्ष  खोज 2011 में हुई थी। 
  • USB 3.1 – इसकी खोज वर्ष 2013 में की गयी थी। 
  • USB 3.2 – इस यु एस वी की खोज वर्ष 2017 में की गयी थी.
  • USB 4  – इसकी खोज अभी वर्ष 2019 में हुई. 

USB1.0 – यह USB का सबसे पहला संस्करण इसे 1996 में लॉन्च किया गया था इसकी स्पीड लगभग 1.5 Mbit/s थी उस समय इतने ज्यादा डिवाइस नहीं थे और लोग फ्लॉपी डिस्क ड्राइव उपयोग करते थे इसलिए लोगो ने इसको इतना उपयोग नहीं किया दो साल बाद यानि 1998 में बाजार में USB 1.1 आया इसकी स्पीड USB 1.0 की अपेक्छा बहुत अच्छी थी इसकी स्पीड 12 Mbit / s थी इसमें एक नया फंक्शन आया जिसके जरिये होस्ट से पेरिफेरल में 2.5V और 500MA का पावर भी सप्लाई किया जा सकता था.

USB2.0 – यु एस वी2.0 को वर्ष 2000 में लॉन्च किया गया था यह USB का बहुत ही सफल संस्करण माना जाता हे क्योंकि इसी को सबसे ज्यादा डिवाइसो में उपयोग किया जाता था आज भी ज़्यदातर डिवाइस में यही देखने को मिलता हे इसकी स्पीड 480 Mbit / s हे और इससे 2.5 V और 1.8 A  का होस्ट से पेरिफरल में पावर सप्लाई कर सकता है.

USB 3.0 -इस USB को 2008 में लॉन्च किया गया था इसमें USB 2.0 से बहुत ज्यादा बदलाव देखने तो नहीं मिला लेकिन इसकी जो स्पीड थी वो 4.8 Gbit / S कर दी गयी जो की USB 2.0 से बेहतर थी तभी से इसको सुपर स्पीड USB नाम दिया गया। 

USB 3.1 – यह USB 3.0 का ही एक सुधारा हुआ रूप हे इसको 2013 में लॉन्च किया गया था इसको द्वारा 20 v और 5A तक का पावर सप्लाई कर सकते हे इसमें पावर को दो दिशाओ मे सप्लाई कर सकते हे साथ ही साथ इसमें डाटा ट्रान्सफर की स्पीड भी 10 Gbit/S हे usb 3.0 से लगभग दोगुनी है.

USB 3.2 – USB 3.2 को पिछले साल वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया था इसकी स्पीड 20 Gbit/S हे USB 3.1 की अपेक्षा डाटा को ट्रान्सफर करने की स्पीड को दोगुना कर दिया गया इसको किसी तरह पोर्ट लगा सकते हे यह नहीं देखना पड़ता की यह सीधा हे या उल्टा है.

USB 4 – USB 4 यह USB सबसे नई और सबसे तेज़ डाटा को ट्रान्सफर कर सकती हे यह वर्ष 2019 में लॉन्च हुई हे यु एस वी 3.2 केवल 20 Gbit / S तक डाटा ट्रान्सफर कर सकता हे पर USB 4 40 Gbit / s तक डाटा को ट्रान्सफर कर सकता हे जो 3.2 से भी दोगुना है इस यह 100 वाट तक की पावर सप्लाई भी देगा जिससे अपने लैपटॉप को करने यह मॉनिटर को पावर देने में सक्षम होगा।

USB कितने प्रकार की होती है?

  • USB TYPE A
  • USB TYPE B 
  • USB TYPE C  

USB TYPE A – TYPE A USB सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला कनेक्टर हे यह हर कम्प्यूटर या लैपटॉप मे देखने को मिल जायेगा यह आयात शेप होता हे इससे हम अपना मोबाइल भी चार्ज कर सकते हे type A का मिनी version  भी होता हे जिसका उपयोग प्रिंटर या कैमरा में किया जाता हे यह चार्जिंग और डाटा को ट्रान्सफर करने के लिए सबसे ज्यादा करते है.

USB TYPE B – TYPE B यह दिखने में चौकोर कनेक्टर जैसा ही होता हे इनका उपयोग प्रिंटर व दूसरे उपकरण को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता हे type b usb केबल का उपयोग type a usb केबल की तुलना में कम होता है.

USB TYPE C – यह केबल दोनों तरफ से उपयोग की जा सकती हे इसका ज़्यदातर उपयोग उच्च डाटा ट्रांसफर व् अधिक पावर सप्लाई के लिए करते हे इसमें सबसे अच्छा फायदा यह इसकी पावर सप्लाई 100 w होने के कारण इससे लैपटॉप को भी चार्ज कर सकते हे USB टाइप c उल्टा या सीधा देखना नहीं हे यह किसी भी तरफ से लगा सकते है.

USB MINI & MICRO

USB MINI – आज के समय में जो कनेक्टर मोबाइल चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल हो रहा हे वह मिनी USB कनेक्टर के नाम से जाना जाता हे साइज़ में बहुत ही छोटा होने के कारण इसे Mini USB के नाम से जानते हे। यह डिजिटल कैमरा में उपयोग होते हे जिनमे अभी नॉन स्टैण्डर्ड का उपयोग हो रहा हे उनमे मिनी USB का उपयोग हो रहा है 

USB MICRO – USB IF द्वारा मान्यता प्राप्त यह कनेक्टर नए मोबाइल जैसे सेलफोन, जीपीएस यूनिट , पीडीए ,डिजिटल कैमरो में इसका उपयोग होता हे माइक्रो USB b USB मिनी बी के आकार में छोटा होता हे जबकि अभी  भी 480 एमबीपीएस की हाई स्पीड से डाटा को ट्रांसफर किया जा सकता हे अन्य सभी यु एस वी टाइप सी द्वारा माइक्रो -यु एस वी , USB TYPE C , USB 3.0 देखे जाने की उम्मीद हे MICRO USB का निर्माण सभी कम्पनीया कर रही हे पर एप्पल कंपनी को छोड़ कर 

Printer क्या है Printer कितने प्रकार के होते है और इसका इतिहास क्या है ?
BAR CODE क्या है ?
www.google.com
Spread the love

Leave a Comment