You are currently viewing Taskbar Lock/ Unlock कैसे करे कंप्यूटर Windows 10 के अंदर?

Taskbar Lock/ Unlock कैसे करे कंप्यूटर Windows 10 के अंदर?

कंप्यूटर/लैपटॉप में Taskbar Lock/ Unlock क्यों करते है?

दोस्तों बहुत से स्टूडेंट काफी नये होते है जो कंप्यूटर/लैपटॉप में कुछ ना कुछ नया सीखना चाहते है इसलिए वो अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेंट भी करते रहते है तो कुछ कंप्यूटर/लैपटॉप ऐसे होते है जो अपने कंप्यूटर/लैपटॉप और भी सुविधाजनक बनने के लिए कंप्यूटर/लैपटॉप की स्क्रीन में कुछ ना कुछ परिवर्तन करते है तो इन्ही परिवर्तन में है कंप्यूटर/लैपटॉप का Taskbar.

दोस्तों कभी ना कभी आपने कंप्यूटर/लैपटॉप की स्क्रीन पर Taskbar को कभी लेफ्ट साइड में , या राइट साइड में या ऊपर साइड में या फिर नीचे साइड में जरूर देखा होगा तो यह सब कैसे होता है कंप्यूटर/लैपटॉप की स्क्रीन में Taskbar कैसे चेंज होता है तो इस प्रकार की एक्टिविटी को करना बहुत से  कंप्यूटर/लैपटॉप यूजर को आता है वो अपने कंप्यूटर/लैपटॉप की स्क्रीन में Taskbar को लेफ्ट,राइट,ऊपर, नीचे किसी भी एरिया में रख सकते है तो वहीँ कुछ ऐसे कंप्यूटर/लैपटॉप यूजर होते है जिन्हे यह सब चीज करना नहीं आती है यदि गलती से उनके कंप्यूटर/लैपटॉप की स्क्रीन पर Taskbar चेंज हो जाता है तो इसे वो सही नहीं कर पाते है.

कुछ कंप्यूटर/लैपटॉप यूजर होते है जो कंप्यूटर/लैपटॉप की स्क्रीन पर Taskbar वे वजह चेंज करते रहते है तो सी इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने सोचा को आपको भी Taskbar Lock/ Unlock कैसे करे यह सिखायें.

Windows 10 में Taskbar Lock/ Unlock करने के लिए इन Step का Use करे ?

Step 1- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप के Mouse का राइट बटन क्लिक करके “Personalize” Option क्लिक करे। 

Taskbar Lock/ Unlock कैसे करे ?[Windows 10]

Step 2- Personalize” Option क्लिक करते है आपके सामने कुछ फंक्शन खुलकर आयेगें इसके अंदर आपको नीचे “Taskbar” Option दिखाई देगा आप “Taskbar” Option पर क्लिक करे। 

Taskbar Lock/ Unlock कैसे करे ?[Windows 10]

Step 3- “Taskbar”  Option पर क्लिक करते ही आपके सामने इससे सम्बंधित कुछ और फंक्शन खुलकर आयेगें इसमें आपको सबसे ऊपर “Lock Taskbar” फंक्शन दिखाई देगा। 

 ध्यान दें – यदि आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप का  Taskbar “Lock” करना चाहते है तो आप इस “On” कर दे और यदि आप अपनी कंप्यूटर/लैपटॉप का  Taskbar “Unlock” करना चाहते तो इसे Off कर दें। 

ध्यान दें – यदि आपके कंप्यूटर/लैपटॉप की स्क्रीन पर Taskbar को कोई डिस्टर्ब कर जाता है तो आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप का  Taskbar “Lock” कर दे जिसके बाद आपके कंप्यूटर/लैपटॉप का  Taskbar को कोई भी डिस्टर्ब नहीं कर सकता है।  

Windows क्या है ? कंप्यूटर में Windows कार्य क्या है [Windows In Hindi]
control panel setting की सम्पूर्ण जानकारी [control panel setting Hindi]
www.microsoft.com
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply