Contents
On Page Optimization क्या है प्रत्येक वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट/Post में इसका होना क्यों बहुत जरुरी है और इसके फायदे क्या-क्या है और कंटेंट/Post में On Page Optimization करने के लिए हमें किस-किस तकनीक का उपयोग करना होता है ?
Seo On Page Optimization क्या है?
On Page Optimization एक Seo ( Search Engine Optimization ) तकनीक का ही एक महत्वपूर्ण पार्ट है जब हम किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल के सर्च इंजन के पहले Page में रैंक कराने के लिए Seo करते है तो किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का Strong Seo करने के लिए उस वेबसाइट या ब्लॉग का On Page Optimization करना अनिवार्य हो जाता है
किसी भी वेबसाइट का On Page Optimization हमेशा वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट/Post पर किया जाता है यानी की वेबसाइट या ब्लॉग पर Post या कंटेंट लिखते समय किया जाता है जैसे-
- वेबसाइट ब्लॉग के टाइप कंटेंट/Post का टाइटल क्या होगा टाइटल को किस तरह से Optimization करे।
- वेबसाइट या ब्लॉग के टाइप कंटेंट/Post का Description क्या होगा.
- वेबसाइट या ब्लॉग के टाइप कंटेंट/Post में किस तरह का इमेज का उपयोग होना चाहिये।
- वेबसाइट या ब्लॉग के टाइप कंटेंट/Post में किस तरह के कीवर्ड होंगें।
- वेबसाइट या ब्लॉग के टाइप कंटेंट/Post में H1 से लाकर H6 तक कैसे टैग किसी तरह लगाना चाहिये।
- इस तरह की बहुत सी बातों को ध्यान में रखकर वेबसाइट या ब्लॉग का On Page Optimization किया जाता है.
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का On Page Optimization हमेशा गूगल के सर्च इंजन के अल्गोरिथम की देख-रेख में किया जाता है और तभी गूगल हमारी वेबसाइट या ब्लॉग को अपने पहले Page पर रैंक करा देता है जिससे हमारी वेबसाइट या ब्लॉग पर लोग भारी मात्रा में विजिट करने आते है जिससे हमारी वेबसाइट या ब्लॉग का पेज रैंक काफी अधिक हो जाती है और वेबसाइट या ब्लॉग एक अच्छी Quality को प्रदर्शित करती है और दिन-प्रतिदिन हमारी वेबसाइट या ब्लॉग ग्रो करने लगता है
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट/POST की On Page Optimization करने के लिए निम्न तकनीक का उपयोग किया जाता है-
- FOCUS KEYWORD
- HEADING TAG
- META DESCRIPTION
- META KEYWORDS
- KEYWORD DENSITY
- INTERNAL LINK & EXTERNAL LINK
- PERMALINK
- ALT TEXT
- KEYWORD ANALYSIS
- COMPETITOR WEBSITE ANALYSIS
- CANONICALIZATION INSTALLATION
- WEB SPEED OPTIMIZATION
- FAVICON
- TEXT CODE RATION
- SITEMAP
- ROBOTS.TEXT FILE
ध्यान दें -वेबसाइट के कंटेंट/POST On Page Optimization करते समय इन तकनीक उपयोग ना करें –
- Website/Blog में किसी भी प्रकार का LINK SPAM ना करे।
- Website/Blog में किसी भी प्रकार का HIDDEN LINK ना बनाये।
- Website/Blog में किसी भी प्रकार का DUPLICATE CONTENT ना डाले
- Website/Blog में किसी भी प्रकार का LINK SPAM Cloaking ना करे।
- NO ADD MORE LINK ON POST/CONTENT.
- WRONG CONTENT.
ध्यान दें – यह सभी तकनीक Seo के On Page Optimization के अंतर्गत आती है इन सभी तकनीक के बारे में हम एक-एक करके विस्तार से आगे जानेगें-
On Page Optimization के फायदे क्या क्या है ?
- किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का On Page Optimization पूरी तरीके से होने से वेबसाइट एक Seo ( Friendly बन जाती है।
- वेबसाइट या ब्लॉग का On Page Optimization होने से वेबसाइट या ब्लॉग का प्रत्येक कंटेंट/Post गूगल के पहले पेज पर रैंक करता है.
- On Page Optimization की सहायता से वेबसाइट या ब्लॉग गूगल के पहले पेज पर आने से वेबसाइट या ब्लॉग पर लोग अधिक मात्रा में आते है जिससे वेबसाइट या ब्लॉग को बहुत विजिटर मिलते है.
- वेबसाइट या ब्लॉग पर अधिक विजिटर आने से वेबसाइट या ब्लॉग का पेज रैंक और बाउंस रेट काफी अच्छा होता है जिससे वेबसाइट या ब्लॉग इन्टरनेट पर एक Quality कंटेंट को प्रदर्शित करती है.
अंत में यदि On Page Optimization की सहायता से वेबसाइट या ब्लॉग गूगल के पहले पेज पर रैंक करता है तो वेबसाइट या ब्लॉग को भारी मात्रा में विजिटर प्राप्त होते है और यदि वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिटर है तो वेबसाइट आपको बहुत ज्यादा इनकम कमा कर देगी कर वेबसाइट दिन प्रतिदिन ग्रो करने लगती है .
Hi sir
Ye Post Optimization Kya hota hai
Achi bat batai h aapne great sir