Mobile में Powerpoint PPT के अंदर Shape कैसे बनाये कैसे Edit करे

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है Mobile में Powerpoint PPT के अंदर Shape कैसे बनाये कैसे Edit करे तो दोस्तों अगर आप मोबाइल फ़ोन में पॉवरपॉइंट का उपयोग करते है तो हम आपको एक वीडियो के द्वारा मोबाइल के अंदर पीपीटी में शेप इन्सर्ट करना बतायेगें और आप पीपीटी के अंदर कौनसी-कौनसी शेप बना सकते है उस शेप को कैसे एडिट कर सकते है उसमें कैसे कलर डाल सकते है यह सब जानकारी देने वाले ,

दोस्तों बहुत से ऐसे हमारे यूजर है जिनके पास कंप्यूटर लैपटॉप नहीं है वो अपना कंप्यूटर लैपटॉप से सम्बंधित काम एक मोबाइल फ़ोन में करते है. जैसे की हमने पिछली पोस्ट में मोबाइल के अंदर पॉवरपॉइंट की बहुत सी जानकारी दी है आज के इस वीडियो में आप मोबाइल के अंदर आसानी से एरो , circle , रेक्टैंगल, ब्लेंक बॉक्स, बनाना सीखेगें।

दोस्तों नीचे वीडियो में हमने मोबाइल में पॉवरपॉइंट चलाने के लिए WPS Android App का उपयोग किया है इसलिए आप अपने मोबाइल फ़ोन में इस App को जरूर डाउनलोड कर ले मोबाइल में पॉवरपॉइंट चलाने के लिए .

जब आप मोबाइल में WPS Office App के अंदर पॉवरपॉइंट App को ओपन करेगें तो आपको पॉवरपॉइंट के Insert मेनूबार में Shape फंक्शन मिल जायेगा जहां आपको आउटलाइन शेप, कलर फुल शेप दोनों मिल जायेंगी जिसे आप अपने पीपीटी के पेज के अंदर जरुरत के अनुसार इन्सर्ट करा सकते हो।

एंड्राइड मोबाइल के लिए यहां से डाउनलोड करे WPS Office App – 

WPS Office 

एप्पल मोबाइल के लिए यहां से डाउनलोड करे WPS Office App – 

apps.apple.com

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे

Spread the love

Leave a Comment