Contents
- 1 PowerPoint क्या है?
- 2 MENU BAR के अंदर आने वाले फंक्शन –
- 3
- 4 कंप्यूटर/लैपटॉप में PowerPoint Application Software में आप कौनसे-कौनसे कार्य कर सकते है?
- 5 कंप्यूटर/लैपटॉप में PowerPoint Application Software को किन- किन कार्यों के लिए उपयोग नहीं किया जाता है ?
- 6 PowerPoint Application Software क्यों सीखना चाहिये ?
PowerPoint क्या है?
PowerPoint Application Software का निर्माण Microsoft कंपनी ने किया है जिस तरह MS Office के MS Excel और MS Word भाग है ठीक उसी प्रकर PowerPoint Application Software भी MS Office का भाग है,
PowerPoint 20/अप्रैल/1987 में Microsoft कंपनी के दो सदस्य Robert Gaskins and Dennis Austin ने बनाया था इसके अंदर केवल प्रेसेंटेशन प्रोजेक्ट पर कार्य किया जाता था इस सॉफ्टवेयर से कंप्यूटर के अंदर किसी भी तरह की प्रेजेंटेशन बनाई जा सकती है जब इसका पहला Version Launch हुआ था तब PowerPoint में इतने ज्यादा फंक्शन नहीं थे इसके अंदर केवल लिमिट में फंक्शन थे जिससे अंदर केवल ठीक-ठाक प्रेजेंटेशन बना सकते थे
लेकिन आज के समय में PowerPoint Application Software इतना एडवांस हो गया है की इसके अंदर आप किसी भी प्रकार की प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन पर कार्य कर सकते है आज के समय के PowerPoint Application Software जो Version है वो काफी एडवांस स्तर के है आप इस Version में किसी भी प्रकार की ग्राफ़िक , किसी भी प्रकार की एनीमेशन, किसी भी प्रकार का बैकग्राउंड , किसी भी प्रकार का सांग्स और किसी भी प्रकार का वीडियो अपनी प्रेजेंटेशन में जोड़ सकते है और प्रेजेंटेशन को काफी Attractive बना सकते हो जिसे देखने में काफी प्रोफेशनल स्तर की लगे।
आज दुनियाँ की हर मल्टीनेशनल कंपनी अपने प्रोजेक्ट को अपने कर्मचारी या अपने बॉस के सामने अपने प्रोजेक्ट को प्रेजेंट करने के लिए PowerPoint Application Software का उपयोग ले रहा है इससे प्रोजेक्ट की प्रेजेंटेशन इस प्रकार से प्रेजेंट होती है
जो काफी Attractive करने वाली होती है जो जो यह दर्शाती है की कोई प्रोफेशनल स्तर का कोई प्रोजेक्ट प्रेजेंट हुआ है यदि देखा जाये तो PowerPoint Application Software का उपयोग दुनियाँ की हर मल्टीनेशनल कंपनी ही नहीं कुछ अन्य स्तर क्षेत्र भी करते है जैसे – शिक्षा विभाग के स्टूडेंट , सरकारी विभाग के अफसर , और कुछ छोटी-मोटी कपंनी।
दोस्तों PowerPoint क्या है यह आप अच्छे से जान गये होगें अब बात करते है कि PowerPoint Application Software के अंतर्गत कौनसे-कौनसे फंक्शन और टूल आते है ?
- TITLE BAR
- MENU BAR
- RULER BAR
- TYPE AREA
- PAGE THUMBNAIL
- ZOOM BAR
TITLE BAR
TITLE BAR में दो नाम दिखाई देते है पहला नाम सॉफ्टवेयर का नाम और दूसरा फाइल का नाम यदि आप फाइल को सेव नहीं करते है तो TITLE BAR DOCUMENT 1, DOCUMENT 2 का नाम दिखाई देगा।
MENU BAR
MENU BAR के अंदर आने वाले फंक्शन –
FILE | |
HOME | CLIPBOARD, SLIDES, FONT, PARAGRAPH, DRAWING, EDITING |
INSERT | TABLES, IMAGES, ILLUSTRATIONS, LINKS, TEXT, SYMBOLS, MEDIA |
DESIGN | PAGE SETUP, THEMES, BACKGROUND, |
TRANSITIONS | PREVIEW, TRANSITIONS TO THIS SLIDE, TIMING, |
ANIMATIONS | PREVIEW, ADVANCED ANIMATIONS TIMING |
SLIDE SHOW | START SLIDE SHOW, SETUP, MONITORS |
REVIEW | PROOFING, LANGUAGE, COMMENTS, COMPARE, |
VIEW | PRESENTATIONS VIEWS, MASTER VIEWS, SHOW, ZOOM, COLOR/GREY SCALE, WINDOW, MACROS |
RULER BAR
PowerPoint Application Software में Ruler bar के माध्यम से आप पेज के टाइप एरिया का साइज को सेट कर सकते है और टाइप एरिया की डिफाइन कर सकते है।
PAGE THUMBNAIL
Page Thumbnail में PowerPoint प्रेजेंटेशन फाइल्स के सभी पेज साइड बार में छोटे रुप में दिखाई देते है।
ZOOM BAR
Zoom Bar फंक्शन से आप PowerPoint प्रेजेंटेशन के पेज एरिया को Zoom करके देख सकते हो.
कंप्यूटर/लैपटॉप में PowerPoint Application Software में आप कौनसे-कौनसे कार्य कर सकते है?
दोस्तों PowerPoint Application Software में आप केवल अपने प्रोजेक्ट की प्रेजेंटेशन बना सकते है उसमें किसी भी प्रकार की एनीमेशन और इफ़ेक्ट डाल सकते हो और उसमे अपने प्रोजेक्ट से सम्बंधित वीडियो और सांग्स को भी जोड़ सकते हो बड़ी से बड़ी कम्पनी और संस्था अपने प्रोजेक्ट की प्रेजेंटेशन PowerPoint Application Software का उपयोग करते है क्योंकि इसके अंदर काफी अच्छे एनीमेशन इफ़ेक्ट होते है जो वास्तव में प्रोजेक्ट की प्रेजेंटेशन काफी आकर्षित बनाने वाला बनती है।
कंप्यूटर/लैपटॉप में PowerPoint Application Software को किन- किन कार्यों के लिए उपयोग नहीं किया जाता है ?
- कम्प्टूयर/लैपटॉप में PowerPoint के अंदर किसी भी प्रकार लेटर या बुक को टाइप नहीं किया जा सकता है
- कम्प्टूयर/लैपटॉप में PowerPoint के अंदर किसी भी प्रकार का अकॉउंटिंग का कार्य नहीं किया जाता है।
- कम्प्टूयर/लैपटॉप में PowerPoint के अंदर किसी भी प्रकार की ग्राफ़िक डिजाइनिंग का कार्य नहीं किया जा सकता है.
- कम्प्टूयर/लैपटॉप में PowerPoint के अंदर किसी भी प्रकार की वीडियो एडिटिंग नहीं किया जा सकता है.
PowerPoint Application Software क्यों सीखना चाहिये ?
यदि आप किसी कंपनी के कर्मचारी है या फिर आप कोई स्टूडेंट है तो आपको PowerPoint का उपयोग करना सिख लेना चाहिये, क्योंकि PowerPoint Application Software के माध्यम से ही किसी भी प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन का कार्य किया जाता है और यह कार्य आपको भविष्य में करना भी पड़ सकता है । यदि आप वर्तमान में कंप्यूटर सम्बंधित विषयों की पढ़ाई कर रहे हो तो आपको कंप्यूटर सम्बंधित परीक्षा पेपर में PowerPoint Application Software प्रश्न भी पूछे जा सकते है।
ध्यान दें – PowerPoint से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे आप सी वीडियो से PowerPoint की बेसिक जानकारी और अच्छे से जान पायेगें और समझ पायेगें।