Contents
Ms. Word Insert Menu Function की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में जो आपके बहुत काम आयेगीं जब आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड सीखगें या वर्ड का कोई एग्जाम देगें तो यह सभी फंक्शन आपके काम आयेगें तो आइये जानते है एक-एक करके Ms. Word Insert Menu के सभी फंक्शन –
Pages
Cover Page – Ms. Word Insert Menu Function के अंदर आप इस Function के माध्यम से आप अपने डॉक्यूमेंट का एक Front Cover Page बना सकते है जब कोई कंप्यूटर यूजर अपने कंप्यूटर में कोई डॉक्युमनेंट बनाता है तो उसे उस डॉक्यूमेंट का एक Cover Page तैयार करना होता है तो आप ऐसी स्थति में इस Function का उपयोग कर सकते है इस Function पर क्लिक करते हुये आपको बहुत सारी Cover Page Template मिल जायेगी।
Blank Page
Ms. Word डॉक्यूमेंट पेज में जब आपका डॉक्यूमेंट पेज भर जाता है और आपको एक नये Blank पेज की जरुरत होती है तो आप Ms. Word Insert Menu Function में Blank Page नामक फंक्शन पर क्लिक करके डॉक्यूमेंट के अंदर एक नया पेज ले सकते है।
Page Break
Ms. Word Insert Menu Function में इस फंक्शन का उपयोग डॉक्यूमेंट में टाइप पेज में अपनी जरुरत के अनुसार Page को Break कर सकते है जब डॉक्यूमेंट पेज में टाइप करते समय ऐसा लगे की अब किसी नये पेज पर टाइप करना है तो आप इस फंक्शन का उपयोग करके पेज को वहीं से Break कर सकते है.
Table
Ms. Word Insert Menu Function इस माध्यम से आप अपने डॉक्यूमेंट पेज पर अपनी आवश्कतानुसार टेबल बना सकते है आप Ms. Word के फंक्शन पर क्लिक करोगे तो आपको इसके अंदर बहुत से प्रकार के छोटे-छोटे ब्लेंक बॉक्स मिलेगें जैसे ही आप इन ब्लेंक बॉक्स पर अपने कंप्यूटर का माउस लेकर जाओगे
तो आपकी डॉक्यूमेंट पेज में जहां आपका कंप्यूटर माउस का कर्सर रखा होगा वहीं पर Row और Column से मिलकर टेबल बन जायेगी में और साथ ही साथ इस Function के अंदर आपको एक और Function मिलेगा जिसका नाम Draw Table है आप अपने डॉक्यूमेंट पेज में इसकी सहायता से Row और Column को ड्रैग करके भी डॉक्यूमेंट पेज में टेबल इंसर्ट करा सकते हो।
Illustration
- Picture – Ms. Word Insert Menu के अंदर इस Function के माध्यम से आप अपने डॉक्यूमेंट पेज में कोई भी Picture इन्सर्ट करा सकते हो.
- Clip art – Ms. Word Insert Menu अंदर इस Function के माध्यम से आप आप अपने डॉक्युमेंट पेज के अंदर कोई छोटी सी Clip डाल सकते हो इस Function पर आप जैसे ही Click करोगे तो आपको इसके अंदर बहुत प्रकार की Clip मिलेगीं आप अपनी आवश्यकतानुसार Clip लेकर आप अपने डॉक्यूमेंट पेज में डाल सकते हो।
- Screenshot – Ms. Word Insert Menu Function के अंदर इस Function के माध्यम से आप आप अपने डॉक्यूमेंट पेज में कंप्यूटर Desktop पर किसी भी चीज या प्रोग्राम का स्क्रीन शार्ट ले सकते है और अपने डॉक्यूमेंट पेज में इन्सर्ट करा सकते हो।
- Shape – इस फंक्शन के माध्यम से आप Ms. Word के डॉक्यूमेंट पेज में किसी भी प्रकार की शेप को इन्सर्ट करा सकते है और अपने डॉक्यूमेंट पेज को और भी अच्छे से डिज़ाइन कर सकते है जैसे – Rectangle Shape, Ellipse Shape, Arrow आदि यदि डॉक्यूमेंट पेज में कोई मैथ या फिज़िक्स या केमिस्ट्री सम्बंधित कुछ लिख रहे है तो आपके लिए यह Function काफी उपयोगी होने वाला है क्योंकि इसी के माध्यम से इनसे सम्बंधित शेप बनाई जाती है।
- Chart – Ms. Word Insert Menu Function के अंदर इस Function के माध्यम से आप Ms. Word के डॉक्यूमेंट पेज के अंदर Chart बना सकते हो जब आप कोई अकाउंट से सम्बंधित आप कोई डॉक्यूमेंट बना रहे है तो यह Function आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है क्योंकि आप डॉक्यूमेंट पेज में Accounting सम्बंधित बातों को अच्छे से समझा सकते है।
Links
Hyperlink – Ms. Word के डॉक्यूमेंट पेज में इस Function में माध्यम से आप किसी भी Text या Image या फिर Shape में Link जोड़ सकते है और जरुरत पढ़ने पर उसे खोल भी सकते हो.
Bookmark और Cross reference – Ms. Word Insert Menu Function इन फंक्शन के माध्यम से आप टाइप किये डॉक्यूमेंट पेज पर किसी भी टाइप एरिया में एक Mark लगा सकते हो जब आप Ms. Word में डॉक्यूमेंट पेज पर टाइप का कार्य कर रहे हो और कार्य करते समय कोई अचानक कुछ ऐसे कार्य आ जाते है जो कंप्यूटर से सम्बंधित नहीं होते है तो ऐसी स्थति में हम अपने डॉक्यूमेंट पेज में एक टाइप एरिया में एक Mark /निशान लगा जाते है जिससे वापस आने पर हमें याद रहे डॉक्यूमेंट पेज के किस एरिया में टाइप कर रहे थे.
Header – Ms. Word Insert Menu Function के अंदर यह फंक्शन काफी उपयोगी है जब आप Ms. Word में डॉक्यूमेंट तैयार करते है तो आपको डॉक्यूमेंट से सम्बंधित कुछ टाइटल लिखना होता है तो बस इसी टाइटल को लिखने के लिए Header फंक्शन का उपयोग किया जाता है
आप जब डॉक्यूमेंट पेज में के ऊपर (Header) डॉक्यूमेंट से सम्बंधित कुछ टाइटल लिखोगे तो यह टाइटल Automatically डॉक्यूमेंट के सभी पेज में लिख जायेगा और साथ ही साथ यदि आप डॉक्यूमेंट में नया पेज को जोड़ते हो तो उस पेज में भी यह टाइटल Automatically आ जायेगा।
टाइटल का मतलब – संस्था का नाम , सब्जेक्ट का नाम , डॉक्यूमेंट पहचान से सम्बंधित नाम आदि ।
Footer– डॉक्यूमेंट पेज में डॉक्यूमेंट से सम्बंधित कोई भी जानकारी डॉक्यूमेंट पेज के नीचे (Footer) में डाल सकते हो और जब भी आप नीचे (Footer) में कोई भी जानकारी डालते है तो यह जानकारी डॉक्यूमेंट पेज के सभी पेजों के नीचे (Footer ) में Automatically आ जाती है।
Footer आप जानकारी डाल सकते हो जैसे – संस्था का पता , पजों के नंबर , फोन या मोबाइल नंबर आदि.
Page Number – Ms. Word Insert Menu Function के अंदर इस फंक्शन के माध्यम से आप डॉक्यूमेंट पेज में पेज के ऊपर या नीचे पेज नंबर डाल सकते हो यह पेज नंबर आप डॉक्यूमेंट पेज में कई प्रकार के फॉर्मेट में डाल सकते हो जैसे – न्यूमेरिक फॉर्मेट , रोमन फॉर्मेट, अल्फाबेट फॉर्मेट।
Text
- Text Box – Ms. Word Insert Menu Function में इस Function के माध्यम से आप डॉक्यूमेंट पेज में एक Text Box बना सकते है जब आप डॉक्यूमेंट पेज में टाइप कर रहे है तो आपको डॉक्यूमेंट पेज के किसी भी स्पेशल एरिया में कुछ स्पेशल शब्द टाइप करना है तो आप Text Box पर क्लिक करके Text Box ले सकते है और उसमें कुछ भी टाइप कर सकते है इससे आपके डॉक्यूमेंट पेज का टाइप एरिया बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होगा ज्यादातर इसे डॉक्यूमेंट पेज के टाइप एरिया में कोई “नोट” लिखने के लिए उपयोग किया जाता है।
- Drop Cap – जब आप कोई पेपर या Magazine को पढ़ते होगें तो आपने कभी भी देखा होगा की पेपर या Magazine में पहला शब्द काफी बड़ा होता है बाकि शब्द सामान्य होते है तो बस आपको अपने डॉक्यूमेंट पेज में यदि पहले शब्द को बड़ा करके लिखना है तो आप इस फंक्शन का उपयोग कर सकते है।
- Signature Line – जब आप Ms. Word के डॉक्यूमेंट पेज में कोई Letter या फिर कोई ऐसी चीज लिखते हो जहां पर उसे भेजने वाले के Signature लगाने पड़ते है तो आप ऐसी स्थति में Ms. Word के डॉक्यूमेंट पेज Signature Line फंक्शन का उपयोग कर सकते हो.
Symbols
- Equation – बहुत से कंप्यूटर उपयोगकर्ता Ms. Word के अंदर कोचिंग नोट्स या फिर एग्जाम पेपर्स बनाते है तो बहुत से ऐसे नोट्स या एग्जाम पेपर्स होते है जो मैथ या अन्य Formulas से सम्बंधित होते है या फिर कह सकते है की Equation से सम्बंधित होते है तो आप इसी प्रकार के नोट्स या फिर मैथ से सम्बंधित Formulas या Equation टाइप करना हो तो आप Ms. Word का Equation फंक्शन का उपयोग कर सकते है जैसे ही आप इस फंक्शन पर क्लिक करोगे तो आपको इसके अंदर काफी मैथ और Equation सम्बंधित Word मिलेगें।
- Symbol – Ms. Word इस Function के माध्यम आप अपने डॉक्यूमेंट पेज में कोई भी Symbol टाइप अरैल में डाल सकते हो।
Online Picture
Online Picture फंक्शन यह माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का नया फंक्शन है इस फंक्शन के द्वारा वर्ड के डॉक्यूमेंट पेज पर इंटरनेट से डायरेक्ट डाउनलोड करके इमेज इन्सर्ट करा सकते है आसानी से हमें पहले से कंप्यूटर या लैपटॉप के अंदर इमेज डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है हमें किसी ही तरह की इमेज की जरुरत होगी तो हम वर्ड के Online Picture फंक्शन के द्वारा ले सकते है इसके अंदर बिंग सर्च इंजन और क्लाउड डिफ़ॉल्ट सेट रहते है इमेज इन्सर्ट कराने के लिए.
Add-ins
Add-ins माइक्रोसॉफ्ट का नया टैब है से तब के अंदर स्टोर जैसे फंक्शन होते है जिसे आप यूज़ करके अपने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में और भी फीचर ड़ाल सकते है आप स्टोर में जायेगें तो वर्ड के छोटे-छोटे एक्सटेंशन सॉफ्टवेयर मिलेगें जिनका आप यूज़ करके अपने वर्ड सॉफ्टवेयर और भी एडवांस बना सकते है अगर वर्ड सॉफ्टवेयर में कोई ऐसा फंक्शन चाहिए जो वर्ड में नहीं हो तो आप स्टोर में जाकर उस फंक्शन का एक्सटेंशन चेक कर सकते है अगर एक्सटेंशन उपलब्ध है तो उसे अपने वर्ड सॉफ्टवेर में जोड़ सकते है।