Corel Draw के अंदर हम नाइफ टूल का उपयोग किसी भी शेप या डिज़ाइन को काटने के लिए किया करते है ,
आपको इस टूल की मदत से किसी भी शेप या डिज़ाइन को काटने के लिए इस टूल को सेलेक्ट करना होगा और फिर आपको शेप या डिज़ाइन की बॉर्डर (Line) पर माउस का लेफ्ट बटन क्लिक करना होगा और आप जैसे ही क्लिक करते है तो एक लाइन आपके टूल में आने लगेगी फिर आप उस लाइन को उस एरिया की तरफ के बॉर्डर (Line) पर लेजकर माउस का फिर से लेफ्ट बटन क्लिक करना होगा आप जैसे ही लेफ्ट बटन को क्लिक करते है तो आपकी शेप या डिज़ाइन आपके हिसाब से कट जाएगी
इस प्रोसेस से आप Corel Draw के अंदर शेप या डिज़ाइन को काटकर बहुत से प्रकार के शेप या डिज़ाइन बना सकते है।
“ध्यान दें – यदि Corel Draw के अंदर Knife Tool क्या है और Corel Draw के अंदर इसका उपयोग कैसे किया जाता है अब भी समझ नहीं आया तो इसमें कोई चिंता की बात नहीं हमने इस टूल से सम्बंधित के वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो करके Knife Tool का भी अच्छे तरीके जान सकते है।”