KEYBOARD ME KITNI KEY HOTI HAI KOUNSI KEY KYA KAM KARTI HAI

दोस्तों आपको किसी कंप्यूटर सम्बंधित एग्जाम पेपर में यह प्रश्न जरूर पूछा गया होगा कि KEYBOARD ME KITNI KEY HOTI HAI KOUNSI KEY KYA KAM KARTI HAI तो बहुत से कंप्यूटर यूजर को इस प्रश्न का उत्तर पता होता है और बहुत से यूजर को इसका उत्तर पता नहीं होता है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके कंप्यूटर KEYBOARD से सम्बंधित सभी प्रश्न का उत्तर देगें 

COMPUTER के KEYBOARD मार्किट में एक जैसे नहीं आते है हर COMPUTER KEYBOARD अलग-अलग डिज़ाइन और अलग-अलग फंक्शन के रूप में बना होता है इसलिए यह फिक्स करना बड़ा मुश्किल होता है कि COMPUTER KEYBOARD में इतनी KEY होती है,

    लेकिन एक सामान्य आधार पर हम आपको बता दे तो COMPUTER KEYBOARD में 96 ले लेकर 106 लगभग KEY होती है जिसके अंदर 0 से लेकर 9 तक NUMERIC KEY और A से लेकर Z तक ALPHABET KEY और वहीं F1 से लेकर F2 तक फंक्शन या LOGICAL KEY होती है और साथ ही साथ कुछ स्पेशल KEY होती है जैसे – 

  • SHIPT
  • CTRL
  • ALT
  • TAB
  • CAPSLOCK
  • SCROLL LOCK
  • NUM LOCK
  • ECS
  • HOME
  • DELETE

आज के समय में मार्किट में बहुत से प्रकार के कंप्यूटर कीबोर्ड बन रहे है तो वहीं कुछ कंपनी एडवांस स्तर के कंप्यूटर कीबोर्ड बना रही है तो हम  आपको यह फिक्स नहीं बोल सकते की COMPUTER KEYBOARD में इतनी या उतनी KEY होती है अलग-अलग प्रकार के कीबोर्ड में KEY की संख्या अलग-अलग होती है जो केवल हमने आपको अनुमान के आधार पर बताया है .

KEYBOARD ME KOUNSI KEY KYA KAM KARTI HAI?

  • 0 से लेकर 9 तक NUMERIC KEY
  • A से लेकर Z तक ALPHABET KEY
  • F1 से लेकर F2 तक FUNCTION KEY या  LOGICAL KEY 
  • INSERT KEY
  • HOME KEY
  • PAGE UP KEY
  • PAGE DOWN KEY
  • END KEY
  • DELETE KEY
  • TAB KEY
  • CAPSLOCK KEY
  • NUM LOCK KEY
  • SCROLL KEY
  • SHIPT KEY
  • CTRL KEY
  • ALT KEY
  • WINDOWS KEY
  • ENTER KEY
  • BACKSPACE KEY
  • ARROW KEY
  • ECS KEY

 

0 से लेकर 9 तक NUMERIC KEY

NUMERIC KEY का यूज़ कंप्यूटर के अंदर अंको से सम्बंधित जैसे कार्य करने के लिए किया करते है पासवर्ड डालना, संख्या डालना, अमाउंट डालना .

A से लेकर Z तक ALPHABET KEY

कंप्यूटर के अंदर ALPHABET KEY का उपयोग टाइप करने के लिए किया करते है जैसे – टाइपिंग करना, कोई भी शब्द लिखना .

F1 से लेकर F2 तक FUNCTION KEY

कंप्यूटर के अंदर F1 से लेकर F2 FUNCTION KEY का उपयोग अलग-अलग स्थति में करते है इन FUNCTION को लॉजिकल KEY भी कहते है यह KEY कंप्यूटर के अलग-अलग जगह पर अलग-अलग कार्य करती है इनका स्पष्ट बताना मुमकिन नहीं है क्योंकि कुछ FUNCTION SHORTCUT के रूप में कार्य करती है तो कुछ KEY कंप्यूटर के किसी FUNCTION पर काम करती है।

INSERT KEY

INSERT KEY का यूज़ हम कंप्यूटर के अंदर किसी चीज को लाने यानि INSERT कराने के लिए यूज़ किया करते है.

PAGE UP KEY

PAGE UP KEY का उपयोग जब हम किसी टेक्स्ट एडिटिंग सॉफ्टवेयर के डॉक्यूमेंट पेज पर काम करते है तो उस पेज को ऊपर लेन के लिए इस FUNCTION का उपयोग किया करते है और किसी-किसी सॉफ्टवेयर में तो यह FUNCTION पेज को INSERT कराने के लिए उपयोग किया करते है।

PAGE DOWN

PAGE DOWN KEY PAGE UP KEY के विपरीत कार्य करती है।

END KEY

जब हम अपने कंप्यूटर में MS WORD में कोई डॉक्यूमेंट तैयार करते है तो उस डॉक्यूमेंट में लास्ट पेज पर जाने के लिए END KEY उपयोग करते है।

DELETE KEY

कंप्यूटर में किसी भी चीज को DELETE करने के लिए DELETE KEY का उपयोग किया जाता है।

 

TAB KEY

जब हम कंप्यूटर में MS WORD के किसी डॉक्यूमेंट पेज पर काम करते है तो पेज पर हम टाइप करते समय SPACE बार-बार लेते है लेकिन जब हम SPACE लेते है तो उसकी दुरी बहुत कम होती है लेकिन हमें ज्यादा SPACE एक ही बार में लेना हो तो हम TAB KEY का उपयोग किया करते है जब टेबल में काम करते है तब भी इस KEY का उपयोग किया करते है .

CAPSLOCK KEY

CAPS LOCK KEY का उपयोग कंप्यूटर में ALPHABET KEY को SMALL या CAPITAL में लिखने के लिया करते है।

NUM LOCK KEY

NUM LOCK KEY का उपयोग हम NUMERIC KEY को चालू या बंद करने के लिए किया करते है अगर यह KEY बंद है तो NUMERIC KEY के बटन काम नहीं करेगें।.

SCROLL KEY

यह KEY किसी सॉफ्टवेयर के FUNCTION के USE में की जाती है जैसे डॉक्यूमेंट पेज को ऊपर-नीचे लाने के लिए ।

SHIPT KEY -CTRL KEY-ALT KEY

कंप्यूटर में ज़्यदातर इन तीनों KEY का उपयोग हम SHORTCUT KEY के रूप में किया करते है.

WINDOWS KEY

कंप्यूटर में इस KEY का उपयोग कंप्यूटर के डिस्प्ले पर WINDOWS के FUNCTION यानि START मेनू लाने के लिए किया करते है.

ENTER KEY

इस KEY का उपयोग  कंप्यूटर में किसी सॉफ्टवेयर पर टाइप करते समय कर्सर नीचे लाने के लिए किया करते है।

 

BACKSPACE KEY

इस KEY का उपयोग कंप्यूटर में किसी सॉफ्टवेयर पर टाइप करते समय कर्सर पीछे लाने या फिर किसी टाइप किये शब्द को मिटाने के लिए किया जाता है –

ARROW KEY

KEYBOARD के अंदर ARROW KEY चार प्रकार की होती है –

  • UP ARROW KEY- इस KEY का उपयोग पेज के ऊपर जाने के लिए किया करते है।
  • DOWN ARROW KEY- इस KEY का उपयोग पेज के नीचे जाने के लिए किया करते है.
  • LEFT ARROW KEY- इस KEY का उपयोग पेज के LEFT की साइड की ओर जाने के लिए किया करते है।
  • RIGHT KEY – इस KEY का उपयोग पेज के RIGHT साइड में जाने के लिए किया करते है।

ECS KEY

इस KEY का उपयोग कंप्यूटर के अंदर यदि गेम्स खेल रहे है तो आप उस गेम्स से बहार निकलने के लिए किया करते है.

“ध्यान दें – COMPUTER KEYBOARD की सभी KEY को हमने जो आपको एक-एक करके बताया है इनका उपयोग अन्य कार्य या अन्य सॉफ्टवेयर पर अलग – अलग तरीकों और अन्य स्थति में भी किया जाता है जो हमने आपको इन KEY के कार्यों को बताया ही यह हमने इन KEY का उपयोग ऊपर दिए सभी कार्य में किया है इन सभी KEY को बहुत से कार्य में उपयोग में लाया जा सकते है लेकिन इस बात को बताना काफी कठिन है.”

ध्यान दें – दोस्तों KEYBOARD में कितनी KEY होती है यह आप शब्दों में नहीं समझे हो तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने KEYBOARD से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो के माध्यम KEYBOARD के  KEYS के बारे में और अच्छे से जान सकते है। 

HEADER FOOTER KYA
YOUTUBE चैनल SUBSCRIBE
Spread the love

2 thoughts on “KEYBOARD ME KITNI KEY HOTI HAI KOUNSI KEY KYA KAM KARTI HAI”

Leave a Comment