Hidden Text क्या है Hidden Text लिखने के फायदे और नुकसान

दोस्तों बहुत से ऐसे ब्लॉगर होते है जो अपने ब्लॉग या वेबसाइट का गलत तरीके से SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) करके अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल पर रैंक कराना चाहते है वो अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में ऐसी-ऐसी Techniques का उपयोग किया करते है जिसकी वजह से उनकी वेबसाइट या ब्लॉग कुछ ही समय में गूगल के पहले पेज में रैंक कर जाती है तो इन्ही Techniques में से एक Technique है वो है Hidden Text

 जब कोई ब्लॉगर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में कोई आर्टिकल लिख रहा होता है और उस आर्टिकल को वो बिना लिखे गूगल की नजर में ज्यादा-ज्यादा शब्दों को लिख देता है जैसे की उसने अपनी आर्टिकल के केवल 300 या 400 शब्द लिखे है

और इस आर्टिकल को गूगल की नजर में ज्यादा से ज्यादा लाने के लिए वो कुछ ऐसे शब्दों को जोड़ता है जो आर्टिकल से सम्बंधित नहीं होते है वो आर्टिकल में कुछ ऐसे-ऐसे शब्द लिखता है जैसे – डसफ्सद ेफकझड़स कटिकल फदसफलक यफ़द  और इस प्रकार के शब्दों को Hide कर देता है

जिससे इस आर्टिकल को पढ़ने वालो के लिए 300 या 400 शब्द लिखे है वो दिखेगें लेकिन गूगल की नजर में इस आर्टिकल में 300 या 400 शब्द से ज्यादा शब्द नजर आयेगें तो दोस्तों इस प्रक्रिया को Hidden Text कहाँ जाता है कि गूगल की नजर में वे मतलब के ज्यादा से ज्यादा शब्द काउंट करवाना और अपनी आर्टिकल को ज्यादा लम्बा बनाना।

Hidden Text कैसे लिखा जाता है?

 बहुत से ब्लॉगर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में Hidden Text की Technique अलग-अलग तरीके से उपयोग करते है लेकिन हमें जहां तक जानकारी है वो है कलर के आधार पर है यदि उसकी वेबसाइट के Background का पेज “White” तो वो ब्लॉगर उन सभी शब्दों में “White” कलर डाल देगा और यदि उसकी वेबसाइट के Background का पेज “Black” कलर है तो वो Hidden Text करने के लिए शब्दों में “Black” कलर डाल देता है तो इस प्रकार से Hidden Text Technique का उपयोग किया जाता है 

यदि  किसी आर्टिकल में शब्दों का Size बहुत छोटा होगा जो पढ़ने में नहीं आता तो इसे भी Hidden Text का नाम दिया जायेगा।

ध्यान दें – दोस्तों Hidden Text Technique Black Hat SEO एक Technique है यदि आप Black Hat SEO की किसी भी Technique का उपयोग करके अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को जल्दी से जल्दी रैंक कराना चाहते हो तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग

तो गूगल के पहले पेज में रैंक हो जायेगी पर ज्यादा देर तक नहीं टिकेगी गूगल के पास ऐसे-ऐसे पॉवरफुल सॉफ्टवेयर होते है वो आपकी इस हरकत को पकड़ लेते है और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग या तो ब्लैकलिस्ट में डाल देते है या फिर उसको कुछ समय के लिए Punishment दे देते है।

सुझाव – आप कभी भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में Hidden Text Technique का उपयोग ना करे यदि आप ऐसा करते है तो आप उस वेबसाइट या ब्लॉग को लम्बे समय तक नहीं चला सकते है और ना ही उसे ग्रो कर सकते है।  

Hidden Text लिखने के फायदे और नुकसान क्या-क्या होते है.

Hidden Text फायदे Hidden Text नुकसान 
अपनी वेबसाइट को या ब्लॉग को जल्दी से जल्दी रैंक कराना  अपनी वेबसाइट में Black Hat SEO  की Technique का उपयोग करना।
अपनी आर्टिकल के शब्दों को गूगल की नजर में ज्यादा से ज्यादा दिखाना Hidden Text पाये जाने पर गूगल के माध्यम से वेबसाइट या ब्लॉग को Punishment देना 
वेबसाइट या ब्लॉग को जल्दी से जल्दी ग्रो करना Hidden Text पाये जाने पर गूगल के माध्यम से वेबसाइट या ब्लॉग ब्लैकलिस्ट में डाल देना 

 

Spread the love

2 thoughts on “Hidden Text क्या है Hidden Text लिखने के फायदे और नुकसान”

Leave a Comment