Google की खोज कब हुई और किसने की जाने हिंदी भाषा में ?

दोस्तों पहले के समय इंटरनेट पर किसी भी जानकारी को खोजना बहुत मुश्किल काम था क्योंकि उस समय ना तो कोई वेबसाइट विकसित हुई और ना ही उस वेबसाइट का रिजल्ट दिखाने के लिए कोई सर्च इंजन अच्छा आया लेकिन समय में कुछ बदलाब हुआ और इंटरनेट पर कुछ सर्च इंजन आये जैसे – Yahoo और Excite सर्च इंजन इन दोनों सर्च इंजन आने से मानों इंटरनेट की तो पूरी दुनियां ही बदल गई अब एक बड़ा वर्ग इंटरनेट का उपयोग बढ़ -चढ़कर कर रहा था उस समय

देखा जाये तो इंटरनेट के सर्च इंजन पर Yahoo सर्च इंजन काफी विकसित हुआ और इसे यूज़ करने वाले लोगों की तादात दिन-प्रतिदिन बढ़ गई और यह सर्च इंजन की कमाई काफी अधिक होने लगी अब इस सर्च इंजन को टक्कर देने  के लिए इंटरनेट पर और कोई सर्च इंजन उस समय मौजूद नहीं था लेकिन Yahoo सर्च कुछ ज्यादा यूजर फ्रेंडली नहीं था

Google की खोज कब हुई ?

तो दोस्तों उस समय के दो Student के मन में एक नया इंटरनेट सर्च इंजन बनाने का आईडिया आया था जिनका नाम Larry Page और Sergey Brin था इन्होने ही इंटरनेट का एक नया सर्च इंजन का निर्माण किया जिसका नाम ‘Google” था दोस्तों इन दोनों Students ने “Google” को एक ऐसा सर्च इंजन बनाया जो यूजर को उसके मन मुताबिक  रिजल्ट दे रहा था  ‘Google” इंटरनेट सर्च इंजन अन्य इंटरनेट सर्च इंजन से काफी सिंपल था इसमें किसी भी प्रकार के विज्ञापन एड्स नहीं चलते थे  “Google” इंटरनेट सर्च इंजन अन्य इंटरनेट सर्च इंजन से सबसे अच्छा और सही रिजल्ट देने वाला इंटरनेट सर्च इंजन बन गया था 

Google इंटरनेट सर्च इंजन हर वो जानकारी को अपनी सर्च इंजन में ज्यादा प्राथमिकता देता जो जानकारी इंटरनेट पर बहुत ज्यादा सर्च की जा रही है यानि ” वो जानकारी इंटरनेट पर Trend” बनी हुई है और इस सर्च इंजन में लिंक्स को इस प्रकार से जोड़ा गया था जिससे यूजर को Keyword डालते ही उसके रिजल्ट काफी आसानी से मिल जाये तो Google की यही चीज सबको पसंद आई और इंटरनेट की दुनियां में Google नंबर 1 की कम्पनी बन गई

आज Google इंटरनेट का सबसे बड़ा और सबसे पॉपुलर इंटरनेट सर्च इंजन है दुनियां के 60 प्रतिशत लोग इसी इंटरनेट सर्च इंजन के माध्यम से अपने Question का Answer लेते है और इस इंटरनेट सर्च इंजन की Alexa Ranking भी नंबर 1 है तो दोस्तों इस तरह Google की खोज हुई और Google ने ही इंटरनेट पर जानकारी खोजना बहुत आसान बना दिया। 

Google का काम क्या है ? और इंटरनेट पर कैसे काम करता है ?
Google क्या है और Google का इतिहास क्या है ? [Google In Hindi]
www.google.com

Spread the love

Leave a Comment