Google का काम क्या है और इंटरनेट पर कैसे काम करता है ?

 जब आप कोई Question का Answer जानने के लिए किसी व्यक्ति से पूछते है और यदि उस व्यक्ति के पास उस Question का Answer नहीं होता है तो वो व्यक्ति उसे Google का सुझाव देता है और बोलता की आप अपने Question का Answer Google पर जाकर ले लिजीये तो

जब वो व्यक्ति Google पर अपना Question डालता है तो Question डालते ही उसके सामने उस Question के Answer बहुत प्रकार में आ जाते है उस Question का Answer शब्दो के रूप में होता है और वीडियो के रूप में भी होता है और आप अपने Question का Answer जिस फॉर्मेट में आपको अच्छा लगे उस फॉर्मेट में Answer पा लेते हो ,

तो दोस्तों इंटरनेट पर Google का काम केवल आपके Question का Answer देना।

दोस्तों जब आप Google अपने अपना Question डालते हो तो Google का Search Engine Active हो जाता है और वो आपके Question का Answer हर वेबसाइट या ब्लॉग को खोजकर आपके सामने लाता है। 

” दोस्तों आप केवल सिंपल से बात समझ लो कि Google का काम आपके हर Question का Answer देना वो भी बिल्कुल Free में  दोस्तों Google आपके सवाल के जवाब के लिए आपसे किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लेता है। “

Google की खोज कब हुई ? और किसने की जाने हिंदी में ?
Google के पास किन सवालों के जवाब नहीं होते है जाने हिंदी में ?
Google क्या है और Google का इतिहास क्या है ? [Google In Hindi]
Spread the love

Leave a Comment