Go To Special Function क्या है Excel में कैसे Use करे?

MS Excel Sheet के अंदर Go to Special Function का उपयोग हम अपनी एक्सेल शीट के अंदर किसी भी पर्टिकुलर  कार्य की एक्टिविटी को एक ही बार में एक साथ सेलेक्ट करने के लिए किया जाता है,

मतलब जब आप अपनी एक्सेल शीट तैयार करते हो तो बहुत सी एक्सेल शीट काफी बड़ी-बड़ी होती है जिन पर लम्बे समय तक काम चलता रहता है जब हमें एक्सेल शीट की पर्टिकुलर एक्टिविटी को सेलेक्ट करना है तो हम ऐसी स्थति में Go To Special Function का उपयोग कर सकते है

एक्सेल शीट की पर्टिकुलर एक्टिविटी जैसे –  एक्सेल शीट में किस-किस एरिया में Formulas का उपयोग करते है , किसी एरिया में कमेंट का उपयोग करते है , किसी एरिया में Condition Formatting लगाते है तो किसी एरिया में आप Data Valuation लगाते है बस इन्हीं किसी भी एक्टिविटी को एक ही बार में एक साथ सेलेक्ट करने के लिए हम Go To Special Function का उपयोग करते है जिससे हमें यह पता चल जाये की Excel शीट में कौनसी-कौनसी एक्टिविटी किस-किस एरिया में की गई है। 

Go to special Function का  उपयोग कैसे किया जाता है ?

Go to special Function क्या है ?

आपको Go To Special Function का उपयोग करने के लिए MS Excel Sheet के Home मेनूबार में जाना होगा आपको वहां पर Go To Special Function दिखाई देगा आप जैसे ही उस पर क्लिक करते है तो आपको Go To Special Function के अंदर बहुत से Function दिखाई देगें  तो अब जानते है इन सभी Function को एक-एक करके की ऐक्स्ल शीट में इनकी क्या एक्टिविटी रहती है –

  • COMMENTS – इस Function से आप एक्सेल शीट में लगी हुई Comments को एक ही बार में सेलेक्ट कर सकते है।
  • CONSTANTS – इस Function में आप केवल सिंपल शब्द  (Text) को एक भी बार में सेलेक्ट कर सकते हो.
  • FORMULAS – इस Function से आपने एक्सेल शीट के जितने भी एरिया में फार्मूला लगाया है उन एरिया को एक ही बार में एक साथ सेलेक्ट कर सकते हो.
  • BLANK – इस Function से आप एक्सेल शीट के खाली एरिया या फिर खाली सेलों को एक साथ सेलेक्ट कर सकते हो.
  • OBJECTS- इस Function से आप एक्सेल की सभी शेपों को एक साथ एक ही बारे में सेलेक्ट कर सकते है.
  • LAST CELL – इस Function से आप उस एरिया को सेलेक्ट कर सकते है जो एरिया आपके टाइप एरिया का लास्ट एरिया हो.
  • CONDITION FORMATTING- एक्सेल शीट में किसी-किसी एरिया में यदि CONDITION FORMATTING लगाई गई है तो आप इस Function से सभी एरिया की CONDITION FORMATTING को एक ही बार में सेलेक्ट कर सकते ही.
  • DATA VALIDATION – इस Function का उपयोग हम उस एरिया का सेलेक्ट करने के लिए करते है जिस एरिया में DATA VALIDATION का उपयोग किया गया हो।
  • PRECEDENTS – यदि आपने PRECEDENTS फंक्शन की कोई भी एक्टिविटी अपनी एक्सेल शीट में की है तो उस एक्टिविटी को सेलेक्ट करने के लिए इस Function का उपयोग किया जाता है.
  • DEPENDENTS – यह  PRECEDENTS फंक्शन के विपरीत है काम करते है  ,

ध्यान दें – यदि आपको फिर भी Ms Excel के अंदर Home Menu बार के अंदर Go to Special Function अच्छे से समझ नहीं आया तो इसमें कोई चिंता करने के बात नहीं हमने Go To Special Function से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो पर क्लिक करके Go To Special Function को और भी अच्छे से जान सकते है.

Spread the love

Leave a Comment