FILE AUTO SAVE कैसे करे Ms Word के अंदर [File Auto Save In Word] ?

बहुत से कंप्यूटर यूजर ऐसे होते है जब वो कंप्यूटर के अंदर MS WORD पर काम करते है तो MS WORD पर काम करते समय वो अपने डॉक्यूमेंट या फाइल को लगातार SAVE करते रहते है तो वहीं ऐसे भी कंप्यूटर यूजर होते है जो MS WORD पर पूरा काम खत्म करने के बाद MS WORD पर एक ही बार फाइल या डॉक्यूमेंट SAVE करते है क्योंकि इन्हें कंप्यूटर में MS WORD पर काम करते समय बार-बार फाइल या डॉक्यूमेंट को SAVE करने की आदत नहीं होती ही

जिन कंप्यूटर यूजर को MS WORD पर काम करते समय फाइल या डॉक्यूमेंट को बार-बार SAVE करने की आदत नहीं होती है तो कभी ना कभी वो MS WORD पर काम करते समय अपने फाइल या डॉक्यूमेंट खो देते है क्योंकि ऐसे वो MS WORD पर काम पूरी तरह से ख़त्म होने के बाद ही अपनी फाइल या डॉक्यूमेंट को SAVE करते है

यदि बिच में MS WORD पर काम करते समय कंप्यूटर के अंदर Power, File Error, Application Software Error जैसी स्थति आती है तो MS WORD पर बनाया हुआ डॉक्यूमेंट या फाइल अनिवार्य रूप से डिलीट हो जाती है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको बतायेगें कि कंप्यूटर के अंदर MS WORD में FILE AUTO SAVE सेटिंग कैसे कैसे करे?

 कंप्यूटर के अंदर MS WORD में FILE AUTO SAVE कैसे करे ?

STEP 1 – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के अंदर MS WORD सॉफ्टवेयर को ओपन किजिये। 

STEP 2 – MS WORD सॉफ्टवेयर को ओपन करने के बाद आप FILE MENUBAR बार क्लिक किजिये और इसके अंदर आपको नीचे एक “OPTIONS”  फंक्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक किजिये। 

FILE AUTO SAVE कैसे करे

STEP 3- OPTIONS  फंक्शन क्लिक करने के बाद आपके सामने एक DIALOG BOX आएगा इस DIALOG BOX में कुछ फंक्शन दिखाई दे रहे होगें तो इन्हीं फंक्शन में आपको “SAVE” फंक्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे. 

STEP 4 – SAVE फंक्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने “SAVE” से सम्बंधित सेटिंग आ जायेगी इसके अंदर आपको “AUTO RECOVER INFORMATION EVERY” इस तरह का फंक्शन दिखाई देगा इसके अंदर आप उस टाइम को डाल सकते है जिस टाइम में आपकी MS WORD फाइल या डॉक्यूमेंट AUTO SAVE होती रहे जैसे – 2 मिनट, 4मिनट,  6 मिनट।

FILE AUTO SAVE कैसे करे

ध्यान दें – “AUTO RECOVER INFORMATION EVERY” में आपको फाइल या डॉक्यूमेंट AUTO SAVE करने के लिए टाइम डालना है वो आप मेरे हिसाब से 3 मिनट डाले क्योंकि यदि आप 1 या 10 मिनट डालते है तो आपको काफी प्रॉब्लम आ सकती है

क्योंकि 1 मिनट डालने से फाइल या डॉक्यूमेंट AUTO SAVE हर 1 मिनट में होती रहेगी जिससे आपको MS WORD पर काम करते समय काफी दिक्कत होगी क्योंकि बार-बार फाइल या डॉक्यूमेंट AUTO SAVE होने पर कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर बार -बार रुकता है। 

तो वहीं 10 मिनट डालते हो तो यह एक लम्बा टाइम है जो फाइल या डॉक्यूमेंट के लिए ठीक नहीं है। 

ध्यान दें – कंप्यूटर के अंदर MS WORD में FILE AUTO SAVE कैसे करे और क्यों करे और इससे सम्बंधित जानकारी आपको अब भी समझ नहीं आयी हो तो इसमें कोई चिंता की बात नहीं हमने MS WORD में FILE AUTO SAVE से सम्बंधित एक VIDEO बना दिया है आप केवल इस VIDEO को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे। 

 

Spread the love

Leave a Comment