You are currently viewing Excel किसने बनाया है और Excel कब बनाया जाने हिंदी में ?

Excel किसने बनाया है और Excel कब बनाया जाने हिंदी में ?

Excel किसने बनाया है ?

दोस्तों MS Excel को एक अमेरिकन कम्पनी Microsoft ने बनाया था जब Excel नहीं था तब कंप्यूटर या लैपटॉप में हिसाब-किताब से सम्बंधित काम करना काफी कोई आसान काम नहीं था लेकिन दुनियां में Ms Excel के आने से कंप्यूटर या लैपटॉप में हिसाब-किताब सम्बंधित काम बहुत आसान हो गये थे इस माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर के द्वारा जटिल से जटिल संख्याओं की आसानी से कैलकुलेशन की जा सकती है 

Excel बनाने में  एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की अहम भूमिका रही थी जिसका नाम Dan Brikclin था Dan Brikclin Excel को 1978 -1979 की बीच Develop किया और इसे Finally 1987 में मार्किट में उतार दिया। Excel को दो Operating सिस्टम के लिए बनाया गया था पहला Windows और दूसरा Mac.

Excel किसने बनाया है ?

आज के समय हिसाब-किताब से सम्बंधित कार्य करने के लिए सबसे ज्यादा Ms Excel का उपयोग किया जा रहा है आज व्यापार के हर विभाग में हिसाब-किताब रखने या करने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप में Ms Excel अनिवार्य रूप से इनस्टॉल रहता है

Ms Excel में ऐसे-ऐसे फीचर और फंक्शन है जो बड़े से बड़े कैलकुलेशन को आसानी से कुछ ही समय में कर देता है दोस्तों व्यापार ही नहीं हर कार्य विभाग में Ms Excel बढ़-चढ़कर उपयोग किया जा रहा है जैसे – सरकारी विभाग, कंपनी, एजुकेशन विभाग आदि.

ध्यान दें -Excel का एक और नाम है वो है Spreadsheet Program पहले Excel को Excel नहीं कहा जाता था इसे पहले Spreadsheet Program बोलते थे.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply