You are currently viewing Directory Submission क्या है [SEO] Directory Submission के प्रकार ?

Directory Submission क्या है [SEO] Directory Submission के प्रकार ?

  • Post category:SEO
  • Post comments:4 Comments
  • Reading time:4 mins read
  • Post author:
  • Post published:July 15, 2018

Seo (Search Engine Optimization) के अंतर्गत Directory Submission क्या है और किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Directory Submission करना क्यों जरुरी है और इसके फायदे क्या-क्या है और Directory Submission के प्रकार क्या है?

Seo (Search Engine Optimization) के अंतर्गत  Directory Submission क्या है ?

Seo के अंतर्गत Directory Submission का अर्थ है की जिस प्रकार व्यक्ति के पास फोन नंबर की डायरेक्टरी होती है जिसमे फोन नंबर से सम्बन्धी बहुत सी जानकारी होती है जैसे – फोन नंबर वाले का नाम, उसके घर का पता , ऑफिस का पता आदि 

तो ठीक उसी प्रकार वेबसाइट या ब्लॉग की भी डायरेक्टरी होती है जिसमें वेबसाइट या ब्लॉग से सम्बंधित बहुत सी जानकारी होती है जैसे-वेबसाइट/ब्लॉग का टाइटल, वेबसाइट/ब्लॉग को डोमेन नेम, वेबसाइट/ब्लॉग के मालिक का नाम आदि अन्य इनफार्मेशन होती है.

तो Directory Submission की प्रक्रिया में कोई ब्लॉग अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का यूआरएल या डोमन नाम Directory Submission Store में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की Directory Submission करता है जिससे ब्लॉग को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए उसको एक Strong Backline मिलता है जो वेबसाइट या ब्लॉग के Seo (Search Engine Optimization) को और भी अच्छा करता है.

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Directory Submission करना क्यों जरुरी है ?

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की डायरेक्टरी Submission करना बहुत जरुरी है क्योंकि वेबसाइट या ब्लॉग की Directory Submission करने से वेबसाइट को एक क्वालिटी Backline मिलती है वेबसाइट को क्वालिटी Backline मिलने से वेबसाइट का पेज रैंक अधिक हो जाता है जो इन्टरनेट पर वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक अच्छा संकेत है यदि आपकी वेबसाइट अपनी

क्वालिटी को प्रदर्शित करती है तो समझो आपकी वेबसाइट गूगल के पहले पेज पर रैंक करने की अधिक सम्भावना होती है यदि आपकी वेबसाइट गूगल के पहले पेज पर रैंक कर जाती है तो समझो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को देखने वाले लोगों की मात्रा बहुत अधिक हो जायेगी अर्थात आपकी वेबसाइट पर अधिक से अधिक विजिटर विजिट करने आयेंगे जिससे आपकी वेबसाइट अपने क्वालिटी कंटेंट को प्रदर्शित करेगी और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग इन्टरनेट पर बहुत पोपुलर हो जायेगी.

वेबसाइट या ब्लॉग की डायरेक्टरी कितने प्रकार की होती है ?

वेबसाइट या ब्लॉग की डायरेक्टरी निम्न प्रकार की है –

  • PAID OF FEATURE LISTING
  • REGULAR LINK WITH RECIPROCAL LINK
  • FREE OR REGULAR LINK
  • AUTOMATIC DIRECTORY SUBMISSION
  • MANUAL DIRECTORY SUBMISSION
  • NICHE DIRECTORY SUBMISSION

ध्यान दें- इन ऊपर दी गई सभी वेब या ब्लॉग डायरेक्टरी के बारे में हम एक-एक करके आगे के आर्टिकल में पूरी डिटेल्स में जानेगें.

 

वेबसाइट या ब्लॉग की Directory Submission कर देने से वेबसाइट या ब्लॉग को फायदे क्या-क्या है –

  • वेबसाइट या ब्लॉग की डायरेक्टरी सबमिशन कर देने से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को एक क्वालिटी BACKLINE मिलेगी.
  • यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की BACKLINE अधिक है तो इन्टरनेट पर गूगल पहले आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक करने के लिए प्राथमिकता देगा.
  • यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की डायरेक्टरी सबमिशन बहुत सी डायरेक्टरी में हो गई है तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का पेज रैंक गूगल की नजर में अधिक हो जायेगा.
  • यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का पेज रैंक गूगल की नजर में बहुत अधिक हो गया है तो समझों आपकी वेबसाइट एक गूगल पर अपनी एक क्वालिटी को प्रदर्शित कर रही है.
  • यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग गूगल पर अपनी क्वालिटी को प्रदर्शित कर रही है तो समझो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट करने वालों की मात्रा बहुत अधिक हो रही है और आपकी वेबसाइट इन्टरनेट पर पोपुलर हो रही है.

ध्यान दें –  Directory Submission से सम्बंधित एक वीडियो बनाया है जिसके अंदर हमने Directory Submission कैसे करते है यह जानकारी दी हुई है आप Directory Submission अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का करना चाहते है तो आप इस वीडियो के माध्यम से Directory Submission करना सीख सकते है। 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

This Post Has 4 Comments

  1. Deepak Keller

    Thanks a lot to explain in simple words .

  2. Aman panday

    Good Job

  3. L c prajapat

    Sir youtube channel ka bhi seo hota hai kya

    1. PRAMOD

      aap es blog ko read kare..
      tubehindi.in

Leave a Reply