COREL DRAW TOOLS की पूरी जानकारी HINDI भाषा में जाने

“COREL DRAW TOOLS”

  • MESH FILL TOOL
  • EYEDROPPER TOOL
  • EYEDROPPER TOOL
  • EXTRUDE TOOL
  • CONTOUR TOOL 
  • KNIFE TOOL 
  • ROUGHEN BRUSH TOOL 
  • 3 POINT CURVE TOOL 
  • POLY LINE TOOL 
  • PEN TOOL 
  • FREE HAND TOOL 
  • BAZIER TOOL  
COREL DRAW TOOLS

COREL DRAW TOOLSMESH FILL  TOOL

COREL DRAW के अंदर जब कोई शेप या डिज़ाइन बनाते है तो उस शेप या डिज़ाइन अंदर जब पर्टिकुलर एरिया में एक से अधिक किसी भी कलर को भरना होता है तब COREL DRAW के अंदर MESH FILL टूल का उपयोग किया करते है.

COREL DRAW के अंदर कोई MESH FILL टूल के माध्यम से शेप या डिज़ाइन के किसी भी एरिया में अपने मनपसंद कलर कितने भी भर सकते है.

COREL DRAW TOOLS- EYEDROPPER TOOL

 COREL DRAW के अंदर कोई शेप या डिज़ाइन बनाते है और उस डिज़ाइन या शेप में अपने मन पसंद का कोई ऐसा कलर डालना चाहते हो जो वो कलर COREL DRAW के अंदर करेल यूजर को नहीं बनाना आता या फिर वो कलर यूजर मिलता है तो ऐसी स्थति में आप COREL DRAW के अंदर EYE DROPPER TOOL का उपयोग कर सकते हो EYE DROPPER TOOL के माध्यम से किसी भी डिज़ाइन या इमेज का कोई भी कलर प्राप्त कर सकते हो और उस कलर को आप COREL DRAW के अंदर कोई भी डिज़ाइन में डाल सकते हो

        COREL DRAW में EYE DROPPER TOOL के माध्यम से किसी भी कलर की एक तरह से कॉपी कर सकते हो और उस कलर को अपने किसी भी डिज़ाइन में डालकर उस कलर का उपयोग कर सकते हो।

COREL DRAW TOOLS -CONTOUR TOOL 

Corel Draw के अंदर Contour Tool केवल Corel Draw के अंदर बनी हुई Shape पर यूज़ किया जाता है करेल ड्रॉ यूजर  इस टूल का उपयोग Corel Draw के अंदर किसी Image या फोटो पर नहीं कर सकता है यदि करेल ड्रॉ यूजर को Corel Draw के अंदर Contour Tool का यूज़ करना है तो उसको कोई भी एक शेप तो Corel Draw के अंदर इन्सर्ट कराना अनिवार्य है.

Corel Draw के अंदर के इस टूल के माध्यम से आप किसी भी शेप का डिज़ाइन इस प्रकार का बना सकते हो जिसका आकार पूरी शेप में भरी हुई “Outline” जैसा हो,

COREL DRAW TOOLS-KNIFE TOOL 

Corel Draw के अंदर नाइफ टूल का उपयोग किसी भी शेप या डिज़ाइन को काटने के लिए उपयोग किया करते है करेल ड्रॉ यूजर इस टूल की मदत से किसी भी शेप या डिज़ाइन को आसानी से काट सकता है शेप या डिज़ाइन  काटने के लिए आपको इसे टूल से जाकर सेलेक्ट करना होगा और फिर आपको शेप या डिज़ाइन की बॉर्डर (Line) पर माउस का लेफ्ट बटन क्लिक करना होगा

और आप जैसे ही क्लिक करते है तो एक लाइन आपके टूल में आने लगेगी फिर आप उस लाइन को उस एरिया की तरफ के बॉर्डर (Line) पर लेजकर माउस का फिर से लेफ्ट बटन क्लिक करना होगा आप जैसे ही लेफ्ट बटन को क्लिक करते है तो आपकी शेप या डिज़ाइन आपके हिसाब से कट जायेगा.

COREL DRAW TOOLS -ROUGHEN BRUSH TOOL

Corel Draw के अंदर बहुत से Corel Draw यूजर Roughen Brush Tool का यूज़ अपने-अपनेतरीके से करते होगें लेकिन हम आपको Roughen Brush Tool का यूज़ शेप या डिज़ाइन की आउटलाइन करते है। आपको इस टूल का उपयोग करने के लिए  Corel Draw के टूलबार में जाना होगा और आपको वहां पर यह टूल मिल जायेगा बस आपको इसको सेलेक्ट करना होगा,

फिर आपको इस टूल को सेलेक्ट करने के बाद किसी भी शेप या डिज़ाइन की आउटलाइन पर माउस का लेफ्ट बटन एक साथ दो बार क्लिक करना होगा फिर यह टूल शेप या डिज़ाइन की आउटलाइन पर activate हो जायेगा फिर आप इसे शेप या डिज़ाइन की आउटलाइन पर माउस का क्लिक जहाँ-जहाँ करोगे तो यह शेप या डिज़ाइन की आउटलाइन पर वहाँ-वहाँ  कुछ अलग इफेक्ट डालेगा।

COREL DRAW TOOLS – 3 POINT CURVE TOOL 

3 Point Curve Tool का यूज़ करके कोई भी Rectangle या फिर गोले जैसी Shape नहीं बना सकते हो इस टूल से आप केवल एक अर्ध गोले जैसी आउटलाइन या फिर सीधी लाइन बना सकते है जब आप corel Draw के अंदर Tool Bar में 3 Point Curve Tool को सेलेक्ट करोगे और फिर इसे ड्रॉइंग पेज पर माउस का लेफ्ट बटन दबाकर उसे ड्रैग करोगे तो यह आपको एक अर्ध गोले आउटलाइन या इससे कुछ अलग तरह की आउटलाइन बन जायेगी.

COREL DRAW TOOLS – POLY LINE TOOL 

Polyline Tool के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की शेप और डिज़ाइन बना सकते है Corel Draw के अंदर जिस प्रकार Pen Tool उपयोग किया जाता है ठीक उसी प्रकार Polyline Tool  का उपयोग किया जाता है समझ लिजिये यह दोनों tool एक ही प्रकार से काम करते है जैसे कि जब  Corel Draw के अंदर Pen Tool को कंप्यूटर के माउस से सेलेक्ट करके अपने पेज पर माउस को इधर-उधर करते है तो एक लाइन खीचता है

आप जहाँ-जहाँ माउस का पॉइंटर लेकर जाते हो यह वहाँ-वहाँ लाइन खीचता चला जाता है तो ठीक उसी प्रकार Corel Draw के अंदर Polyline Tool  काम करते है आप इसके सेलेक्ट करके माउस पेज के किसी भी एरिया पर ले जायेगे यह वहां-वहां लाइन खीचता चला जायेगा और आप जैसे ही क्लिक करोगे तो यह वहां पर लाइन बनाने से रुक जायेगा लेकिन यह लाइन को तोड़ेगा नहीं यदि आपको लाइन तोडना है और इस टूल को हटाना है तो आपको माउस का लेफ्ट बटन दो बार एक साथ दबाना होगा.

COREL DRAW TOOLS – BAZIER TOOL

Corel Draw के अंदर Bezier Tool का उपयोग किसी भी प्रकार की शेप या डिज़ाइन बनाने के लिए किया जाता है इस टूल को उपयोग करने के लिए आपको Corel Draw के अंदर लेफ्ट साइड के टूलबार पट्टी पर जाना होगा वहां पर आपको Bezier Tool मिल जायेगा जब आप Bezier Tool को सेलेक्ट करेगें तो यह टूल एक्टिवटे हो जायेगा अब आपको इस टूल को यूज़ करने के लिए आपको माउस का लेफ्ट बटन दबाना है

जैसे ही आप माउस का लेफ्ट बटन जिस जगह दबाते हो तो उस जगह (Dot) का निशान बन जायेगा और फिर आप माउस के पॉइंट को कहीं पर भी फिर से माउस का लेफ्ट बटन दबाते हो तो जिस जगह पहले लेफ्ट बटन दबाने पर एक (Dot) बना था उस जगह यह जुड़ जायेगा और ड्रॉइंग पेज के किसी भी एरिया पर आप लेफ्ट बटन दबाते जायेगे यह अपने आप उससे जगह से जुड़ता जायेगा.

COREL DRAW TOOLS – PEN TOOL 

Pen Tool उपयोग किसी भी प्रकार की डिज़ाइन और शेप बनाने के लिए उपयोग किया जाता है Corel Draw के अंदर Pen Tool Poly line tool जैसे कार्य करता है जब Corel Draw के अंदर किसी भी प्रकार की डिजाइनिंग या कोई शेप बनाने के लिए इस Tool को  सेलेक्ट करते है और माउस का लेफ्ट बटन प्रेस किये हुये ड्रैग करते है तो यह पेज पर लाइन खीचता रहता है हम पेज के किसी भी एरिया में जायें तो यह टूल अपनी लाइन को उस एरिया तक लेकर जाता है और लाइन को ब्रेक नहीं करता है,

कहने का मतलब आप इस टूल को सेलेक्ट करके आप पेज के किसी भी एरिया पर जायेगे ये वहां-वहां लाइन खीचता चलता जायेगा और यदि आपको इस लाइन को तोडना (ब्रेक ) करना है तो आप माउस को लेफ्ट बटन को एकसाथ दो बार क्लिक कर दें ऐसा करते है आपकी Pen Tool की लाइन ब्रेक हो जायेगी बस corel Draw के अंदर Pen Tool का उपयोग इसी प्रकार किया जाता है।

COREL DRAW TOOLS – FREEHAND TOOL 

Freehand tool का उपयोग Corel Draw के अंदर कोई भी लाइन या शेप बनाने के लिए उपयोग किया जाता है जब आपको Corel Draw के अंदर कोई लाइन ड्रॉ करानी हो तो बहुत से Corel Draw यूजर  इसी टूल का उपयोग करते है क्योंकि सीधी लाइन खींचने के लिए सबसे ज्यादा इस टूल का उपयोग किया जाता है

और साथ ही साथ इस टूल का उपयोग Corel Draw के अंदर बहुत सी प्रकार की शेप बनाने में लिए भी उपयोग किया जाता है और देखा जाये तो Corel Draw के अंदर यह टूल बड़ी से बड़ी डिजाइनिंग बनाने में यूजर की मदत करता है यदि आप करेल ड्रा के नये यूजर है तो आप इस टूल का उपयोग करना सिख ले क्योंकि यह टूल आपके लिए भविष्य में काफी उपयोगी होगा।

COREL DRAW KE KARY
COREL DRAW KYA HAI
COREL DRAW BASIC FUNCTION

Spread the love

Leave a Comment