You are currently viewing COREL DRAW का महत्व क्या है | COREL DRAW IMPORTANCE

COREL DRAW का महत्व क्या है | COREL DRAW IMPORTANCE

COREL DRAW का महत्व

दोस्तों जब-जब कंप्यूटर के अंदर कोई डिजाइनिंग की बात आती है तब-तब कंप्यूटर के अंदर COREL DRAW की याद आती है क्योंकि कंप्यूटर के अंदर डिजाइनिंग के क्षेत्र में COREL DRAW का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है आज के समय कंप्यूटर के अंदर छोटी से लेकर बड़ी स्तर की डिजाइनिंग के लिए COREL DRAW का बहुत बड़े स्तर पर उपयोग किया जा रहा है COREL DRAW मात्र एक ऐसा ग्राफ़िक सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से कंप्यूटर के अंदर किसी भी प्रकार की डिजाइनिंग कर सकते है।

आज के समय COREL DRAW ग्राफ़िक्स सॉफ्टवेयर का उपयोग हर क्षेत्र में किया जा रहा है चाहे वो कोई कंपनी हो ,सरकारी विभाग होगा , स्कूल हो अब हर जगह COREL DRAW ग्राफ़िक्स सॉफ्टवेयर की मांग की जाती है कंप्यूटर के अंदर COREL DRAW ग्राफ़िक्स सॉफ्टवेयर के माध्यम से बहुत से प्रकार की डिजाइनिंग कर सकते है जैसे – VISITING कार्ड डिज़ाइन कर सकते हो , बुक के कवर विस्टिंग कार्ड डिज़ाइन कर सकते हो, FLEX /BANNER डिज़ाइन कर सकते हो , LOGO डिज़ाइन कर सकते हो , PAMPLATE डिज़ाइन कर सकते हो आदि,

दोस्तों COREL DRAW महत्व डिजाइनिंग के क्षेत्र में ही नहीं COREL DRAW का महत्व और भी जगह है वो JOB आज के समय COREL DRAW की वजह से काफी रोजगार लोगों को मिल रहा है आज के समय COREL DRAW के माध्यम से लोग हजारों लाखों रुपये कमा रहे है यह नहीं आप COREL DRAW की वजह से घर बैठे Job कर सकते है Job नहीं आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग के एक कंपनी में खोलकर लाखों रुपये आसानी से कमा सकते है यह सॉफ्टवेयर सीखने पर 99% प्रतिशत एक कंप्यूटर यूजर को Job मिलती है 

pcmag.com वेबसाइट के द्वारा 2021 में Corel Draw Software दुनियां के Best Graphic Designing Software की लिस्ट में नंबर 5 पर आता है जो अपनी पॉपुलरटी को बताता है.

 ध्यान दें – दोस्तों दुनियां में COREL DRAW ग्राफ़िक डिज़ाइन के क्षेत्र में नंबर तीन पर आता है यदि आप ग्राफ़िक डिज़ाइन के क्षेत्र में में अपना करियर बनाना चाहते हो तो ग्राफ़िक डिज़ाइन सीखने के लिए COREL DRAW सॉफ्टवेयर को चुन सकते है 

 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply