Mobile के अंदर Ms Word की File को PDF File में Convert कैसे करे | Convert Word To PDF Hindi In Mobile

नमस्कार दोस्तों ,

दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है की Mobile के अंदर Ms. Word की File को PDF File में Convert कैसे करे क्या है मोबाइल के अंदर Word File को Pdf में Convert करने का तरीका

दोस्तों कभी-कभी हमारे पास हर जगह कंप्यूटर लैपटॉप नहीं होते है तो हमें अपने कंप्यूटर लैपटॉप से सम्बंधित काम मोबाइल फ़ोन से करने होते है अगर आपको वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ फाइल में कन्वर्ट करने की जरूरत पड़ जाये तो कैसे आप कन्वर्ट करेगें,

दोस्तों इसी  बात को ध्यान में रखते हुये हम आपको मोबाइल फ़ोन के अंदर वर्ड फाइल की पीडीऍफ़ फाइल बनाना बिना App इनस्टॉल किये एक वेबसाइट के माध्यम से सिखायेगें इंटरनेट पर कुछ ऐसी-ऐसी वेबसाइट है जो आपको फाइल कन्वर्ट करने से सम्बंधित सर्विस फ्री में देती है और हम ऐसी वेबसाइट पर आपको फाइल कन्वर्ट करना बतायेगें और इनमें से एक  वेबसाइट का नाम है www.ilovepdf.com

दोस्तों इस वेबसाइट पर आपको अपनी वर्ड फाइल को केवल अपलोड करना है और यह वेबसाइट आपकी वर्ड को पीडीऍफ़ फाइल आटोमेटिक फ्री में बना देगी और आप उसे अपने मोबाइल  के अंदर फ्री में डाउनलोड कर सकते है और उसे एडिट और शेयर भी कर सकते है । 

दोस्तों फाइल्स कन्वर्ट कैसे करते है यह जानकारी हम आपको वीडियो के द्वारा देगें आप केवल नीचे दिये वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे इस वीडियो में हमने आसान भाषा में फाइल कन्वर्ट करना बताया है । 

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे 

Spread the love

Leave a Comment