Mobile के अंदर Ms Excel File को PPT File में कैसे Convert करे ?

दोस्तों कभी-कभी आपको किसी वजह से एक्सेल में टाइप किया गया डाटा पॉवरपॉइंट की पीपीटी फाइल में चाहिये होता है और आपके पास उस समय ना तो कंप्यूटर होता है और ना ही लैपटॉप तो आप कैसे अपने मोबाइल फ़ोन से एक्सेल फाइल के डाटा को पीपीटी फाइल में डाले हम आपको बता दे इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट है जो फाइल कन्वर्ट करने से सम्बंधित सर्विस देती है हम आपको इन्ही वेबसाइट पर मोबाइल के द्वारा आपकी एक्सेल फाइल को पीपीटी फाइल बनाना बतायेगें ,

इन वेबसाइट पर आप केवल अपनी एक्सेल फाइल को अपलोड करे यह वेबसाइट फाइल अपलोड होना के बाद अपने आप फाइल कन्वर्ट करने की प्रोसेस स्टार्ट कर देती है और एक्सेल फाइल की पीपीटी बना देती है जिसे आप अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड आसानी से कर सकते है और इन्हीं  वेबसाइट में से एक वेबसाइट का नाम है – online2pdf.com

दोस्तों online2pdf.com वेबसाइट पर आप फ्री में फाइल को कन्वर्ट कर सकते है यह वेबसाइट आपको एक्सेल फाइल को पीपीटी फाइल कन्वर्ट करने के साथ-साथ और भी कंप्यूटर फाइल्स को कन्वर्ट करने की सर्विस देती है  आप कैसे मोबाइल के अंदर इस वेबसाइट पर एक्सेल फाइल की पीपीटी फाइल बना सकते है यह जानकारी आपको हम एक वीडियो के द्वारा दे रहे है आप नीचे दिये वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे इस वीडियो में हमने आसान भाषा में फाइल को कन्वर्ट करना बताया है 

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे 

Spread the love

Leave a Comment