You are currently viewing Computer की विशेषता कौनसी-कौनसी होती है ? [Characteristic Of Computer]

Computer की विशेषता कौनसी-कौनसी होती है ? [Characteristic Of Computer]

पहली विशेषता गति [Speed]

दोस्तों Computer के अंदर बड़े से बड़े कार्य को बड़े ही आसानी से बहुत तेजी से किया जा सकता है जहां आपको किसी कैलक्युलेशन सम्बंधित कार्य को पूरा करने के लिए काफी लोग और काफी ज्यादा समय चाहिये होता है लेकिन यही काम Computer के माध्यम से कुछ ही समय में और केवल एक ही व्यक्ति के माध्यम से आसानी से पूरा किया जा सकता है आज व्यापार क्षेत्र में देखा जाये तो व्यापार से सम्बंधित हिसाब-किताब का काम जो दस व्यक्ति मिलकर तेजी से नहीं कर सकते वहीं Computer के माध्यम से व्यापार से सम्बंधित किसी भी प्रकार के हिसाब-किताब को बहुत ही तेजी से एक व्यक्ति के माध्यम से किया जा सकता है।

दूसरी विशेषता सटीक जानकारी [Accuracy]

Computer के अंदर किसी भी प्रकार कोई भी जानकारी गलत नहीं मिलती है जब आप Computer के अंदर काम करते हो या फिर भविष्य में करेगें तो आपको Computer किसी भी प्रकार का परिणाम [Result] गलत नहीं बतायेगा उसके परिणाम हमेशा सटीक और शुद्ध होते है Computer गलत परिणाम [Result] तब बताता है जब Computer पर काम करने वाला व्यक्ति Computer के अंदर गलत टाइप करता है या गलत एक्टिविटी करता है आप बड़ी से बड़ी जटिल से जटिल कैलकुलेशन Computer के अंदर करेगें तो Computer उसका परिणाम [Result] एक दम सही सटीक के रूप में देगा।

ध्यान दें – अगर कोई  व्यक्ति Computer के अंदर गलती करता है और उसका परिणाम [Result] गलत आता है तो यह ग़लती व्यक्ति की मानी जायेगी ना कि Computer की

तीसरी  विशेषता स्वचलित [Automation ]

Computer केवल दिशा – निर्देश के अनुसार काम करता है हमको केवल Computer को काम करने के लिए दिशा – निर्देश देने की जरुरत होती है बाकि सब काम आप Computer पर छोड़ दो कंप्यूटर अपने -आप आपके दिशा – निर्देश  अनुसार काम पूरा करके आपको दे देता है ,

उदहारण – जब आपको Computer की सॉफ्ट कॉपी को हार्ड कॉपी के रूप  प्राप्त करने के लिए Computer के अंदर प्रिंट निकलना होता है तो आप केवल Computer को दिशा – निर्देश देते है कि इस सॉफ्ट कॉपी का कितनी कॉपी प्रिंट करना है आप केवल Computer के अंदर प्रिंट निकालने की संख्या डालते है कि आपको कितने प्रिंटआउट चाहिये बाकि Computer अपने आप उस सॉफ्ट कॉपी के प्रिंटआउट आपको दे देता है जितने आपको चाहिये हो.

ध्यान दें – जब तक मानव द्वारा कोई दिशा – निर्देश Computer को नहीं दिया जाये तब तक Computer अपने  आप काम नहीं करता है उसको आपके कार्य करने के लिए एक दिशा – निर्देश की जरुरत होती है।

चौथी विशेषता जल्दी निर्णय में सहायक [Quick Decision]

जब हम कोई कार्य करते है तो किसी भी कार्य को करने  लिए सोचन समझना पड़ता है और फिर सोच समझकर किसी भी कार्य का निर्णय लेते है लेकिन Computer ऐसा नहीं है Computer से सम्बंधित किसी भी कार्य को करने के लिए कंप्यूटर सोचने -समझने में अपना समय नहीं बर्बाद करता है वो बहुत जल्दी निर्णय लेता है क्या करना है.

पांचवी विशेषता स्थायी Storage

Computer के अंदर कुछ प्रोग्राम स्थायी तौर पर स्टोर होते है जिनका Computer के अंदर कभी भी मिटाया नहीं जा सकता है जैसे – Booting Process , Bios प्रोग्राम आदि.

छटवी विशेषता कितनी भी फाइल्स या डाटा को लम्बे समय तक Store करके रखना

Computer के अंदर बड़ी से बड़ी फाइल्स या डाटा को स्टोर करके आसानी से लम्बे समय तक रखा जा सकता है जब इस दुनिया में Computer नहीं था तो हिसाब-किताब से सम्बंधित काम की फाइल्स एक घर या ऑफिस के अलमारी में रखी जाती थी जिसकी वजह से घर या ऑफिस इन फाइल्स से पूरा भर जाता था लेकिन Computer की वजह से इस समस्या का समाधान हुआ Computer के अंदर एक छोटे से फोल्डर में हजारों-लाखों फाइल्स बड़े ही आसानी से लम्बे समय तक रखा जा सकता है और उसकी जरुरत पढ़ने पर उसका उपयोग भी किया जा सकता है।

सातवीं विशेषता Computer के अंदर एक से अधिक काम करना [ Versatility  ]

Computer के अंदर एक ही समय में एक ही बार में एक से अधिक काम कर सकते है जैसे आप Computer के अंदर टाइपिंग का काम कर रहे है तो आप टाइपिंग का काम करते समय Computer के अंदर कोई भी फाइल्स कॉपी पेस्ट कर सकते है और साथ ही साथ गाने या म्यूजिक सुन सकते है , सॉफ्टवेयर अपडेट, इनस्टॉल या अनइंस्टाल कर सकते है कहने का मतलब व्यक्ति एक ही बार में एक ही काम कर  कर सकता है लेकिन Computer के माध्यम से वहीं व्यक्ति Computer के अंदर एक से अधिक काम कर सकता है।

आठवीं विशेषता फुर्तीला [Agility ]

कोई भी कार्य व्यक्ति के द्वारा किया जाता है तो किसी भी कार्य को करने की व्यक्ति के अंदर एक क्षमता होती है जैसे वयक्ति  10 या 12 घंटे लगातार काम कर सकता है या उससे अधिक समय भी काम कर सकता है लेकिन व्यक्ति कभी ना कभी थकता उसको आराम की जरुरत होती है लेकिन Computer ऐसा नहीं है Computer बिना रुके कितने भी समय तक काम कर सकता है Computer ना तो थकता है और ना ही उसे आराम की जरुरत पड़ती है Computer के अंदर फुर्ती [Agility ] पायी जाती है।

नवी विशेषता गोपनीता [Secrecy ]

Computer को गोपनीता के अनुसार चलाया जा सकता है हम Computer  के अंदर पासवर्ड लगा सकते है और उसे सुरक्षित रख सकते है Computer में पासवर्ड ही नहीं Computer की फाइल्स और डाटा में भी पासवर्ड लगाकर उसे सुरक्षित भी रखा जा सकता है और Computer को गोपनीता पर उपयोग किया जा सकता है।

दसवीं विशेषता एक ही काम को बार-बार करना [Repeat Work ]

Computer  के अंदर किसी भी काम को बार-बार किया जा सकता है Computer के अंदर किसी भी काम को बार-बार करने पर कंप्यूटर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है इसके अंदर अपने काम को कितने बार भी कर सकते है इसकी कोई लिमिट नहीं है।

What is Computer Hindi – Computer क्या है जानिये हिंदी में
Basic Computer Course में क्या-क्या Subject होते है सीखने लिए जाने ?
Computer DOS क्या है और Computer DOS का इतिहास क्या है
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply